देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, प्रदेशभर में कोरोना के 257 नए मामले सामने आए हैं। चिंता की बात है कि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1339 पहुंच गई है। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 99,515 हो गई है। प्रदेश में आज एक कोरोना संक्रमित की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1709 पहुंच गया है।
विभागीय आंकड़ों की मानें तो कोरोना के सबसे ज्यादा 126 मामले देहरादून जिले में आए हैं जबकि हरिद्वार में 73 और टिहरी में 15 केसों की पहचान हुई है। नैनीताल में 12,यूएसनगर में 10,पौड़ी में पांच,उत्तरकाशी में चार और पिथौरागढ़,रुद्रप्रयाग व चंपावत जिले में तीन-तीन कोरोना संक्रमित मिले हैं। अल्मोड़ा में दो और चमोली जिले में एक केस आया है। राहत की बात है कि बागेश्वर जिले में आज एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है।