ट्रक चालकों को लूटने वाले बदमाशों के गैंग का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार, दो फरार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। ट्रक चालकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो अभी फरार है।
पुलिस के मुताबिक पिछले दिनों शहर हल्द्वानी क्षेत्र में ट्रक चालकों आदि के साथ अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था। घटनाओं के सिलसिले के दौरान 11 अगस्त को जीत सिह निवासी बहेड़ी बरेली ट्रक चालक से बदमाशों द्वारा रामपुर रोड पर उसको वाहन के अन्दर मारपीट कर बन्धक बनाकर 7000 रुपये व ट्रक चालक मौ0 स्माईल निवासी से भी मारपीट कर 10,000 रुपये लूट की घटना को अजांम दिया गया हैं। इस सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा धारा 394/504/506 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा लूट की इन सनसनीखेज घटनाओ का खुलासे करने एवं अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी करने हेतु अधीनस्थों का आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी कोतवाली हल्द्वानी के द्वारा घटना का अनावरण करने पुलिस टीमों का गठन किया गया। हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिह धौनी सीओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीत राठौर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल व उसके पास के सीटीटीवी टीवी कैमरो का अवलोकन किया गया।
इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा 14 अगस्त की रात्रि को घटना में लिप्त एक अभियुक्त जुनैद उर्फ गप्पू पुत्र मौ0 अहमद निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी को लूटे हुए 10030 रुपये व एक मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा स्वीकार किया गया है कि उसके एवं उसके साथी मौ0 उवैश व मौ0 जुवैद द्वारा पैसो के लालच में लूट की घटनाओ को अन्जाम दिया जाता था। हम तीनों पिछले हफ्ते भर से कई लूट की घटनाओं को अन्जाम दे चुके है ।अभियुक्त के दोनों साथियो मौ0 उवेश व मौ0 जुवेद की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया है ।
पुलिस ने बताया कि मौ0 जुनैद उर्फ गप्पू पुत्र मौ0 अहमद निवासी बनभूलपुरा हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है। इसके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। फरार मौ0 उवेश उर्फ मुन्नू पुत्र शाहिद मलिक निवासी इंदिरानगर काबुल का बगीचा थाना बनभूलपूरा के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं में दस मुकदमे दर्ज हैं। एक अन्य फरार मौ0 जुबेर पुत्र मोबीन निवासी शनि बाजार रोड इंदिरानगर बरसाती बनभूलपूरा के खिलाफ गैंगस्टर समेत तीन मुकदमे दर्ज हें। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजीत राठौड़, कांस्टेबल नवीन राणा, गणेश जोशी,तारा सिंह, अनिल टम्टा शामिल थे।

Ad
Ad