आईटीआई गैंग का हमला: महाविद्यालय में घायल युवक के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर, तीन नामजद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी कालेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे युवकों पर दो दर्जन से अधिक युवकों के तलवार व तमंचो से हमले के मामले में एक घायल युवक के पिता की ओर से देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया। एफआईआर में तीन युवकों को नामजद किया गया है जबकि दो दर्जन से अधिक अज्ञात युवकों को भी इसमें शामिल किया गया है। घटना क्रम प्रत्यक्षदशिर्यों के नाम भी पुलिस को दिए गए हैं। बताया गया है कि यह युवक कुछ समय से सक्रिय आईटीआई गैंग के सदस्य हैं।
इस मामले में कल रात सवा 11 बजे के आसपास मुकदमा दर्ज किया गया। हमले में घायल शिवम बिष्ट के पिता बरेली रोड, धानमिल हल्द्वानी निवासी महेंद्र बिष्ट की ओर से इस घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी गई। उन्होंने पुलिस को को बताया है कि कल यानी मंगलवार की शाम जब उनका बेटा शिवम बिष्ट अपने अन्य साथियों के साथ एमबीपीजी कालेज के परिसर में क्रिकेट खेल रहा था तब अचानक तमंचों व धारदार हथियारों से लैस कुछ युवकों ने उन परहमला कर दिया ।
हमलावरों में तीन युवकों के नाम उन्होंने पुलिस को दिए हैं। इनमें नवीन मेहरा, देवेंद्र बिष्ट व आदित्य नेगी शामिल है। उनका कहना है कि इन युवकों के साथ कम से कम 25 अन्य युवक अचानक कालेज परिसर में घुस आए। अंदर घुसने के बाद देवेंद्र बिष्ट ने एक फायर किया।
इसके बाद देवेंद्र बिष्ट, नवीन मेहरा व आदित्य नेगी ने उनके बेटे शिवम बिष्ट पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में शिवम बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नैनीताल रोड के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
उन्होंने घटनाक्रम में गवाहों के नाम दिए हैं। जिनमें कालेज छात्र संघके पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुल्याल, पवन मेहरा व गौरव मठपाल शामिल हैं। पुलिस ने उनकी तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। देर रात कुछ युवकों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी गई थी।

Ad