मोदी@20ड्रीम मीट डिलीवरी: प्रधानमंत्री के राजनीतिक जीवन व शासकीय अनुभव पर चर्चा

ख़बर शेयर करें -
  • पिथौरागढ़। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पिथौरागढ़ में आयोजित “मोदी@20ड्रीम मीट डिलीवरी” के तहत हुई संगोष्ठी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला गया। साथ ही 20 साल के उनके शासकीय कार्यों एवम उन 20 सालों को पुस्तक के माध्यम 21आर्टिकलों की सराहना की गई।
    इस कार्यक्रम में अलग अलग बुद्धजीवियों द्वारा उनके द्वारा जो 20 सालों में लिए गए निर्णय और जन हित में किये गए कार्यों को उल्लेखित किया गया है जिसमे प्रमुख अर्थशास्त्री श्रीमंती सुधा मूर्ति योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया,पूर्व विदेश सचिव वर्तमान में केन्द्रीय विदेश मंत्री एस.जयशंकर,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,मशहूर बेटमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु और अन्य बड़े सामाजिक जीवन से सरोकार से चिंतन रखने वाले सख्सियतो ने आर्टिकल लिखे है। इस कार्यक्रम में आज जिले के बुद्धजीवी एवम प्रबुद्धजनों को संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया। सभी ने इस मोदी@20ड्रीम मीट डिलीवरी*के कुछ अंश उपस्तिथ अतिथियों ओर पार्टी के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं के बीच साझा किए।
  • कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो.जीत सिंह ज्याला की उपस्तिथि रही। आज के इन कार्यक्रम के संयोजक राकेश देवलाल, सह संयोजक चारु चंद्र जोशी, कोमल मेहता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र वल्दिया द्वारा की गयी। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दीपिका बोरा, एडवोकेट गंगा सिंह बाफिला, बाल साहित्यकार ललित शौर्य, जिला उपाध्यक्ष ललित मोहन, कृपाल सिंह, जिला मंत्री राजेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र जोशी ने विचा रखें। प्रदेश कार्यकरणी सदस्य व कार्यक्रम संयोजक मोदी 20 @ड्रीम मीट डिलीवरी राकेश देवलाल ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में सुभाष जोशी, धर्मानंद भट्ट,गोपाल राणा, भगवान बल्लभ पन्त, अमित बम, हरीश रावत,गजेंद्र राणा अकबर खान गोपाल चंद,प्रमिला बोरा सहित जिले के ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।
Ad