पेपर लीक प्रकरण: एसटीएफ ने अब सीतापुर से विपिन बिहारी को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC मामले में एसटीएफ की कार्यवाही लगातार जारी है। यूपी के सीतापुर से विपिन बिहारी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले हल्द्वानी से शशिकांत की गिरफ्तारी के बाद अब तक इस मामले में गिरफ्तारियों की संख्या 28 तक पहुंच चुकी है।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह नें बताया की अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी कराई और पंतनगर विश्वविद्यालय के कर्मचारी रहे दिनेश जोशी को उपलब्ध करवाई गयी । दिनेश जोशी ने इस पेपर को हल्द्वानी और आसपास के इलाकों में कुछ छात्रों को बेचा और उनसे मोटी रकम वसूली।
दिनेश जोशी ने जिन छात्रों को पेपर उपलब्ध कराया था उनमें से कई की वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में अच्छी रैंक भी आई और वो चयनित हो गए। जो छात्र चयनित हुए हैँ उन्हें चिह्नत कर दिया गया है, जिसमे कई के बयान भी लिये जा चुके हैँ वहीँ विपिन बिहारी काफी समय से इस धंधे में जुड़ा हुआ है और उसका पहले भी नाम सामने आ चुका है।

Ad
Ad