मुख्यमंत्री का विरोध करने जा युकां नेता हेमंत साहू पुलिस हिरासत मेें

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध करने जा रहे युवक कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष हेमंत साहू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुख्यमंत्री के हल्द्वानी दौरे का गुब्बारे का काले झंडों के साथ जोरदार विरोध किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी नोक झोंक हुई।
युवक काग्रेस महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू ने कहा कि उत्तराखंड में जिस प्रकार से भर्तियों में की धांधली और नौकरियां बेचने का मामला सामने आया है वह बेहद शर्मनाक है, भर्ती घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की कर असली गुनहगारों को सलाखों में डाला जाये। युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाये। हल्द्वानी महानगर की बदहाल सड़के ठीक करने आईएसबीटी व रिंग रोड का निर्माण करने, स्वस्थ सुविधाओं में सुधार करने सरकारी विभागों व्यपात भष्ट्राचार निपटने के सख्त कदम उठाये जाए।


युवक नेता नाजिम आँसारी दीपा खत्री व महानगर उपाध्यक्ष शहनवाज मालिक जतिन अग्रवाल ने कहाँ पेपर लीक मामले की सीबीआई जाँच कर कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले असली गुनहगारों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाये।
मीडिया प्रभारी सचिन राठौर, शानू अल्वी महानगर सचिव हैप्पी माहेश्वरी, मयंक गोस्वामी, जतिन अग्रवाल, शहनवाज मालिक, दीपा खत्री, नाजिम आँसारी, सचिन राठौर, आदर्श वर्मा, पंकज कशयप आदि थे।

Ad
Ad