उत्तरकाशी। उत्तरकाशी जिले में आज सुबह-सुबह हुए एक सड़क हादसे में कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। राहत और बचाव कार्य जारी है।
आपदा कंट्रोल से मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन में सतीश रावत पुत्र रमेश रावत निवासी राजा रोड सेलाकुई देहरादून उम्र 40 वर्ष घायल वाहन स्वामी बताए जाते हैं जो यूके 07 -1215 एफसी एमजी हेक्टर वाहन में सवार थे, इसके अलावा संदीप पुंडीर निवासी जमनपुर सेलाकुई तथा जितेंद्र ध्यानी निवासी सिंह वाला दोनों लापता बताए जाते हैं।
तहसील बड़कोट अन्तर्गत एनएच-123 पर स्थान चामी से लगभग 200 मीटर पीछे बर्निगाड के पास एक एमजी हेक्टर वाहन संख्या-यू0के0-07-एफ0सी-1215 जो रोड़ से लगभग 300 मीटर नीचे यमुना नदी में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं। इस वाहन मे तीन लोग सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति घायल हुआ है। दो व्यक्ति लापता है। पुलिस,108 आपातकालीन सेवा नौगांव, एसडीआरएफ ,टीम द्वारा रेस्क्यू एवं खोजबीन कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त लापता व्यक्तियों की खोजबीन हेतु डाकपत्थर से एसडीआरएफ गोताखोर की टीम घटना स्थल हेतु रवाना हुई है।