उत्तराखंड के ब्रांड एम्बेस्डर की फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में और गुणगान हिमाचल का, अब मुख्यमंत्री करें फैसला: कांग्रेस

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा है मुख्यमंत्री का फिल्म स्टार अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला राज्य विरोधी साबित हुआ है। उन्होंने अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “कठपुतली” को इसका आधार बनाया है।
कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का फिल्म स्टार अक्षय कुमार को उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का फैसला ठीक नहीं था। कहा कि अक्षय कुमार खी हिल ही में रिलीज हुई फिल्म कठपुतली इसका उदाहरण है। इस फिल्म की अधिकांश शूटिंग उत्तराखंड के मसूरी में हुई। इसके बाद भी शूटिंग का पूरा श्रेय हिमाचल प्रदेश को दिया गया है। फिल्म में भी हिमाचल प्रदेश का कई स्थानों पर जिक्र है। यह उत्तराखंड के पर्यटन व्यस्याय, यहां की सुन्दर वादियां और यहां की जनता के साथ धोखा है। कहा कि इस मामले में अब मुख्यमंत्री को गंभीरता से विचार करना चाहिए।

Ad
Ad