एसटीएफ ने पेपर लीक प्रकरण में गिरफ्तार चंदन मनराल की संपत्ति का खंगाला लेखा-जोखा

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में रामनगर में ट्रांसपोर्टर चंदन मनराल की प्रॉपर्टी की जांच पड़ताल की। सुबह से शाम तक जांच पड़ताल करने के बाद टीम वापस चली गई है।
एसटीएफ सूत्रों के अनुसार रामनगर से पकड़े गए चंदन मनराल की प्रॉपर्टी की जांच पड़ताल करने के लिए टीम सुबह दस बजे उसके मकान पर पहुंची। टीम ने चंदन मनराल की पीरूमदारा स्थित जमीन, स्टोन क्रशर (जिसमें सात बड़े ट्रक और तीन पोकलैंड), मनराल ट्रेवल्स एजेंसी की 10 बसों, तीन मंजिला मकान, ऑफिस और मुख्य सड़क से लगे आधा बीघा कामर्शियल प्लाट के अलावा छह से अधिक बैंक खातों की जांच पड़ताल की। टीम शाम छह बजे रामनगर से लौट गई है। इस मामले में एसटीएफ के किसी भी अधिकारी ने जानकारी देने से इनकार कर दिया।
पूर्व में एसटीएफ को कुछ अभ्यर्थियों ने बयान दिया था कि रामनगर निवासी चंदन मनराल ने परीक्षा से एक दिन पहले उन्हें धामपुर ले जाकर एक घर पर प्रश्नपत्र याद करवाया था। अभ्यर्थियों के बयान के बाद एसटीएफ ने चंदन मनराल को पकड़ा था। नैनीताल जिला पुलिस को एसटीएफ टीम के रामनगर आने की जानकारी नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad