देहरादून। देहरादून के चकराता में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई,जबकि दूसरा घायल हो गया। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल को अस्पताल भेजा।
पुलिस के मुताबिक आज थाना चकराता से सूचना प्राप्त हुई की कोरवा के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट चकराता में उप निरीक्षक रविंद्र रावत के साथ रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर एक पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ था । वाहन में दो व्यक्ति सवार थे ।एक व्यक्ति को घायल अवस्था में खाई से निकालकर अस्पताल भेज दिया गया और दूसरे टीकम सिंह राणा , निवासी मंगरोली, चकराता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एसडीआरएफ द्वारा मृतक के शव को निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। जितेंद्र दास(वाहन चालक) निवासी ,चकराता है। एसडीआरएफ टीम में उप निरीक्षक रविन्द्र कुमार,आरक्षी यशवंत, विकेश, महेंद्र प्रवीण शामिल थे।






