डिफेंस सेल का लेबल लगाकर बिक रही है नकली शराब, आबकारी विभाग ने किया गोदाम का भंडाफोड

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। आबकारी विभाग ने राजधानी के माजरी माफी में नकली शराब के गोदाम का भंडाफोड़ किया है। यहां से 150 पेटी नकली शराब जब्त की गई है। मौके से एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के होलोग्राम और डिफेंस सेल के लेबल भी बरामद हुए हैं। शराब महंगे ब्रांड का बताकर अवैध रूप से सप्लाई की जा रही थी। आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि कुछ दिन पहले माजरी माफी क्षेत्र में नकली शराब बनाने की सूचना मिली थी। बुधवार को वहां एक मकान में छापा मारा गया तो भारी मात्रा में खाली और भरी हुई शराब की बोतलें मिलीं। कुछ पेटियों में भी शराब की पैकिंग की जा रही थी। आबकारी की टीम को देखकर कुछ लोग भाग गए जबकि अमित नेगी निवासी पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि गोदाम में उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के होलोग्राम भी बरामद हुए हैं। इनकी संख्या लाखों में है। इसके अलावा कुछ लेबल भी जब्त किए गए हैं। इन पर फॉर सेल डिफेंस पर्सनल लिखा हुआ था। यानी यह शराब कैंटीन की बताकर भी बेची जा रही थी। शराब महंगे ब्रांड की बोतलों में भरी गई थी। वहां से तकरीबन 12 लाख रुपये की कीमत की 150 पेटी शराब बरामद हुई है। इसे जब्त कर सैंपलों को जांच के लिए मुख्यालय भेजा जा रहा है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि इस शराब को सस्ती बताकर बेचा जाता था। लोग डिफेंस की शराब को अच्छा मानते हैं। कुछ लोग इस शराब को सप्लाई करने में भी जुटे थे। डिफेंस की शराब सस्ती होती है तो इसके लिए वे इसे खरीद रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि यह शराब किसी जहर से कम नहीं है। इस शराब को पहाड़ों में भेजने की भी आशंका है। वहां लोग सस्ती शराब के चक्कर में इसे खरीद लेते हैं। आबकारी विभाग को आशंका है कि इस तरह की शराब कहीं बाहर ठेकों पर तो नहीं बेची जा रही थी। इस मामले में जांच की जा रही है। आशंका है कि इस शराब को उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश के बॉर्डर स्थित ठेकों पर भी बेचा जा रहा होगा।
इस कार्रवाई के बाद आबकारी विभाग भले ही वाहवाही लूट रहा हो, लेकिन कई सवाल भी खड़े हो गए हैं। पहला सवाल यह है कि आबादी के बीच चल रहे गोदाम की आबकारी विभाग को भनक कैसे नहीं लगी? ठेला, दुकान पर टोकाटाकी करने वाली पुलिस को इतना बड़ा गोदाम नहीं दिखा? लोग बड़ी मात्रा में अगर इस तरह की शराब खरीद रहे थे तो किसी ने अब तक शिकायत क्यों नहीं की?।

Ad