भाजयुमा नेता सुन्दर आत्महत्या मामले में कथित प्रेमिका गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्‍द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र के लामाचौड़ में एक महीने पहले युवती के घर जाकर छात्रनेता के जहर खाने के मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है। आज भाजयुमो नेता को आत्महत्या के मामले में उकसाने की आरोपी कथित प्रेमिका को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। घटना 22 फरवरी को हुई थी।
बता दें कि पीलीकोठी निवासी भाजयुमो नेता सुंदर आर्य ने लामाचौड़ जाकर एक युवती के घर में जहर खा लिया था। सुंदर के जहर खाने की सूचना मिलने पर पुलिस उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंची, जहां चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया था। अगले दिन सुंदर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना के दिन से ही मृतक के परिवार वाले सुंदर की प्रेमिका और परिवार वालों पर उसे आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा रहे थे।
सुंदर के परिजनों का कहना था कि सुंदर और युवती ने प्रेम विवाह भी किया था। लेकिन युवती के परिवार वाले बाद में दूसरी जगह विवाह करने की बात करने लगे थे। इसके साथ ही सुंदर को लगातार धमकियां मिल रही थीं। युवती भी दूसरी जगह शादी करने के लिए कहने लगी थी। इसी कारण मानसिक तनाव में आकर सुंदर ने खुदकुशी की। जिसके बाद मृतक के भाई जगदीश की तहरीर पर युवती और उसके माता-पिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया। लामाचौड़ चौकी प्रभारी महेश जोशी ने बताया ने आत्महत्या के लिए उकसाने की आरोपी सुंदर की कथित प्रेमिका को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Ad