परिवहन मंत्री ने दिया आश्वासन: शीघ्र हल होंगी रोड़वेज के संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों की समस्याएं

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन के शिष्टमंडल ने उत्तराखंड के परिवहन मंत्री चंदन राम दास से वार्ता कर तमाम समस्याओं से अवगत ईराया। नियमितीकरण समेत सभी मांग विभागीय मंत्री के सामने रखें। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिंगवाल के अध्यक्षता में हुई वार्ता में परिवहन मंत्री द्वारा मांगों को पर विचार किया। मांगों को न्याय उचित बताते हुए परिवहन मंत्री ने तुरंत ही अपनी पीएस द्वारा परिवहन सचिव एवं प्रबंधक निदेशक को पत्राचार कर समस्या का समाधान की बात कही। विश्वास दिलाया गया की संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों की मांग अवश्य ही पूरी होगी ।परिवहन मंत्री जी द्वारा संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारियों की सम्मेलन हेतु स्वीकृति दी गई और शीघ्र ही इसकी तिथि और समय स्थान भी तई कर लिया जाएगा। शिष्टमंडल में वार्ता में संगठन के प्रदेश महामंत्री भगवती ध्यानी प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद पूर्व प्रदेश महामंत्री गोकुल कार्की तथा प्रांतीय सदस्य जसपाल सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

Ad