- भीमताल। उत्तराखंड दुग्ध फेडरेशन व नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा है कि दुग्ध संघ जहां ग्राहकों को ऑचल का ताजा और शुद्ध दुग्ध व दुग्ध सामग्री उपलब्ध रहा है,वहीं दुग्ध उत्पादक किसानों को सही दाम और सुविधाएं उपलब्ध करा करा रहा है। उन्होंने कहा कि आज नैनीताल दुग्ध संघ देश के दुग्ध उत्पादक संस्थानों से पूरी टक्कर ले रहा है। इसके पीछे संघ के साथ ही उत्पादकों की मेहनत है।
दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा दुग्ध समिति दुदुली ,बबियाड़, पाटा, पोखरी, में दुग्ध उत्पादकों को बोनस वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुग्ध संग शीघ्र ही की और उत्पाद लेकर ग्राहकों के बीच पहुंच रहा है। दावा किया कि संघ ऑचल दुग्ध बेचने वाले वितरकों का भी पूरा ध्यान रखता है। कोशिश रहती है की उन्हें भी आर्थिक रुप से मजबूत किया जाए। इस मौके पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले दुग्ध उत्पादकों को पुरस्कृत किया। इसमें प्रथम पुरस्कार दिनेश चन्द्र शर्मा ,द्वितीय पुरस्कार प्रेम बल्लभ शर्मा तृतीय पुरस्कार भुवन चन्द्र शर्मा को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख धारी श्रीमती आशा रानी जी , सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह ,नैनीताल दुग्ध संघ के संचालक सदस्य किशन सिंह बिष्ट, पर्वतीय क्षेत्र प्रभारी सुभाष बाबू ग्राम प्रधान दुदुली कु ललिता ,क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव दत्त पांडे, चंदन सम्मल, दुग्ध संघ के प्रतिनिधि कांतिबल्लभ मोहन राम दुग्ध समिति के अध्यक्ष भोला दत्त बेलवाल,सचिव हरीश चंद्र पांडे सहित स्थानीय जनता की गरिमामय उपस्थिति रही।