हरिद्वार के गणेश पुरम काॅलोनी में 14 लोग कोरोना संक्रमित, एक की मौत, सील हुई काॅलोनी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में कनखल के गणेशपुरम में शनिवार को एक साथ 14 कोविड संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं यहां एक कोविड संक्रमित की मौत हुई है। जिला प्रशासन ने गणेशपुरम कॉलोनी को सील कर दिया गया है। कॉलोनी में संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के चिन्हीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
सीएमओ डा. एसके झा ने बताया कि गणेशपुरम में 14 कोविड संक्रमित मिले हैं। संक्रमण प्रभावित क्षेत्र को मानक के अनुसार सील कर दिया गया है। वहीं कोटद्वार में एक पूर्व प्रधानाचार्य की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। पदमपुर सुखरो निवासी पूर्व प्रधानचार्य का ऋषिकेश एम्स में किडनी और फेफड़ा रोग का उपचार चल रहा था। शनिवार की सुबह छह बजे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने पर परिजनों ने बेस अस्पताल में भर्ती कराया था। बेस अस्पताल के कोविड नोडल अधिकारी डा. सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।
इस बीच केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव राजीव गोबा ने उत्तराखंड में टेस्टिंग और कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी राज्यों के मुख्य सचिवों की बैठक की।
उन्होंने देश भर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोविड-19 की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने, कोरोना जांच अधिक से अधिक बढ़ाने, वैक्सीनेशन को ग्राम पंचायत स्तर तक ले जाने और जहां आवश्यकता हो वहां कंटेमेंट जोन बनाने को कहा।

Ad