बूथ मजबूत है तो आसानी से जीता जा सकता है चुनाव: विजयवर्गीय

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बूथ नंबर 131 की बैठक में 21 सदस्यीय बूथ कमेटी के सदस्यों को चुनाव की तैयारी में जुटने का आह्वान किया। भाजपा नेता संजय पांडे के आवास पर हुई बूथ की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को मिशन 2024 का तैयारी को लेकर टिप्स दिए। कहा कि पार्टी के हर कार्यक्रम को बूथ स्तर पर आयोजित किया जाए। बूथ के कार्यक्रमों में महिला शक्ति की भागीदारी को बढ़ावा जाए। यहां संजय पांडे मो शॉल ओढ़ाकर तथा कुमाउनी टोपी पहनाकर राष्ट्रीय महासचिव का स्वागत किया। पहाड़ी संस्कृति के प्रतीक के रूप में ऐपण भेंट की गई।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष मुकेश चन्द्र बेलवाल ने सभी का स्वागत किया। कैलाश विजयवर्गीय ने बूथ के सभी पदाधिकारी से परिचय प्राप्त कर बूथ पर होने वाले सभी प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में बूथ के पदाधीकारियो से बात की और बताया की भाजपा ही एक ऐसा संगठन है जिसने बूथ को मजबूत करने के लिए काम किया जाता है और बूथ में संगठन अगर मजबूत है तो किसी भी चुनाव को आसानी से जीता जा सकता हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता बूथ अध्यक्ष बिशन दत्त जोशी ने की।
बैठक में मण्डल अध्यक्ष मुकेश चन्द्र बेलवाल, जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, लालकुआं विधायक डा मोहन सिंह बिष्ट, बूथ अध्यक्ष बिशन दत्त जोशी , बूथ उपाध्यक्ष संजय पांडे, महामंत्री मदन बुधलाकोटी ,पूरन परिहार, संजय पांडे, हेमा सुनाल ,ठाकुर सिंह अधिकारी, नीरज भट्ट, दीपचंद कांडपाल , द्वारिका प्रसाद जोशी ,पुरन पांडे ,उपेंद्र नाथ सिंह , डीएस बगड़वाल ,गोविंद तिवारी ,ज्योति धामी ,माया दत्त उपाध्याय, श्रीधर जोशी, ललिता सुनाल, चंपा डसीला, ठाकुर मौर्या , ममता भंडारी, प्रणव जोशी,शशि कुमार वर्मा , श्रीमती माधुरी ठाकुर, श्री हेम लोसाली, विमला पडियार ,त्रिलोकी चंद्र कांडपाल , कुंदन सिंह पडियार, जगदीश पांडे, अनिता जोशी , दीपक ठाकुर , दीपिका दानी , आशीष पांगति , हृदय नारायण सिंह ,गिरजा कुमार उपरेती, रविंद्र कुमार भंडारी ,ज्ञान प्रकाश पाठक , ज्योति सुनाल , नवीन धपोला , ज्ञानेंद्र प्रताप चौहान , गीता कांडपाल, कुलदीप जोशी ,मनोज पांडे , ज्योति रावत ,जोगा सिंह , अनिल जोशी , निर्मला पांडे ,कविता जोशी , शांति जोशी ,गोपाल जोशी, विनोद पांडे, धीरज जोशी , रमेशपांडे व बूथ के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad