मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस को और मिलेगी मजबूती: यशपाल आर्य

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत हुई है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की इस जीत पर उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है। श्री आर्य ने मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर कहा कि खड़गे साहब का अध्यक्ष बनना हमारे लिए गर्व की बात है। कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा।
मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा, “खड़गे साहब का अध्यक्ष बनना हमारे लिए गर्व की बात है. वे बेहद अनुभवी वरिष्ठ नेता हैं. खड़गे जी के नेतृत्व में आने वाले समय में कांग्रेस और मजबूत होगी. सोनिया जी और राहुल जी का पूरा समर्थन उनके साथ रहेगा। कहा कि हमारी पार्टी पूरे देश में एकजुट है।
भारी बहुमत से मल्लिकार्जुन खड़गे जी जीते हैं, ये लोकतंत्र की जीत है और कांग्रेस पार्टी की जीत है. मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे जी को बधाई दी है। मुझे पूरा भरोसा है कि खड़गे जी का व्यापक अनुभव पार्टी को मिलेगा।
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा, उपाध्यक्ष प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि खडगे के साथ पूरी पार्टी एकजुट होकर काम करेगी।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने 7897 वोटों से जीत हासिल की है. वहीं शशि थरूर को 1000 से अधिक वोट मिले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव के रिजल्ट की घोषणा कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने की. मधुसूदन मिस्त्री ने कहा, “मैं मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस का निर्वाचित अध्यक्ष घोषित करता हूं।

Ad