राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  महाकुंभ हरिद्वार  में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्थाओं में  अपना सहयोग करेगा

ख़बर शेयर करें -

हरिशंकर सैनी

देहरादून- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  महाकुंभ हरिद्वार  मैं पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर व्यवस्थाओं में  अपना सहयोग करेगा ,कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर  और स्वयं सेवकों  के मार्गदर्शन के लिए  एक बैठक का आयोजन किया गया, बैठक रस्वती  विद्या मंदिर धर्मपुर परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से महाकुंभ सेवा संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संघ के क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख जगदीश जी ने सेवा के लिए तैयार स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए  उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि संघ के मूल में सेवा भाव प्रमुख हैं। सम या विषम परिस्थितियों में स्वयंसेवक सेवा हेतु सदैव तत्पर रहता है। वर्तमान हरिद्वार स्थित महाकुंभ मेले में पुलिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सभी से पालन भी करवाएंगे। साथ ही स्वच्छ कुम्भ, दिव्य कुम्भ, स्वस्थ कुंभ व व्यवस्थित कुंभ बनाने में मन, वचन कर्म से निस्वार्थ भाव से योगदान देंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम में पुलिस अधिकारी एस०पी० यातायात देहरादून स्वप्न किशोर ने कहा कि जिस कार्य हेतु स्वयंसेवक विश्व में अपनी पहचान व सेवा भाव के लिए सदैव जाना जाता रहा है, एवं किसी भी संकट के समय निश्वार्थ भाव से समाज की सेवा मे लग जाता हैं। इसी राष्ट्र व समाज के प्रति इसी समर्पण को देख शासन ने कुम्भ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से सहयोग की अपेक्षा की है ।  कार्यक्रम में व्यवस्था प्रमुख सुरेन्द्र मित्तल, विभाग प्रचारक भगवती जी, विभाग सह -संपर्क प्रमुख विशाल जिंदल , महानगर दक्षिणी कार्यवाह महेंद्र व सतेंद्र, विजय कुमार, जितेंद्र ,विजय शर्मा व अन्य दायित्ववान कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad
Ad