हल्द्वानी। भाजपा सदन मे पारित ऐतिहासिक महिला आरक्षण एवं धार्मिक स्वतंत्रता संशोधन विधेयक समेत समस्त विधेयकों की उपयोगिता को लेकर व्यापक पैमाने पर जनता के साथ संवाद बनाने जा रही है ।
पार्टी प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट ने बताया प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के निर्देश अनुशार पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, नेता व प्रदेश प्रवक्ता सभी जनपदों में जाकर तमाम विधेयकों पर पत्रकार वार्ता कर जनता से संवाद बनाएंगे ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार का महिलाओं को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का कदम प्रदेश में मातृ शक्ति की आर्थिक व सामाजिक सहभागिता की वृद्धि में निर्णायक साबित होगा । इसके साथ धर्मांतरण के खिलाफ कानून को सख्त बनाना जनसांख्यकीय संतुलन कायम रखने व कानून व्यवस्था की दृष्टि से दूरदर्शिता वाला कदम है । उन्होंने कहा इसी तरह विधानसभा में पारित जनसरोकारों से जुड़े अन्य विधेयकों की विस्तृत जानकारी व उनसे प्राप्त होने वाले लाभ को जनता के मध्य समन्वित करने की जरूरत पार्टी द्वारा महसूस की गई ।
इसी उद्देश्य के साथ एक कार्यक्रम के तहत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश प्रवक्ता 10 दिसंबर तक सभी जिलों में प्रवास कर विषय आधारित पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे।
हल्द्वानी में आठ दिसंबर को प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी पार्टी संभाग कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर सरकार की नीतियों और फैसलों को रखेंगे।