स्मैक तस्करों का हेड मोनी कालिया का गुर्गा परबेज 05:75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जसपुर। ऊधमसिंह नगर जिले की जसपुर पुलिस ने नगर के युवक को 05.75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक स्मैक का पुराना तस्कर है।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहंनगर के द्वारा नशे के विरद्ध चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर, व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देंशन में जसपुर पुलिस द्वारा टीम बनाकर प्रभारी निरीक्षक जसपुर के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मोहल्ला नत्था सिहं थाना जसपुर से चांस रिकवरी में स्मैक तस्कर मो0 परबेज पुत्र मो0 हनीफ निवासी मोहल्ला नत्था सिहं थाना जसपुर उम्र- 23 वर्ष को 05.75 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना जसपुर में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है ! परवेज को न्यायालय पेश कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।
पकडे गये परबेज द्वारा बताया गया की जो स्मैक उससे बरामद हुई है, वो स्मैक बेचने के लिए उसे मोनी कालिया उर्फ मोहसीन पुत्र मुन्ना ठेकेदार उर्फ निजामुद्दीन निवासी मोहल्ला नत्था सिहं थाना जसपुर ने दी थी । परबेज कई सालो से जसपुर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम मोनी कालिया के लिए कर रहा है । एक बार पहले भी परबेज थाना रामनगर से स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है ।जबकी स्मैक तस्कर मोनी कालिया के विरुद्ध थाना जसपुर में मारपीट,गाली गलौच, आर्म्स एक्ट, व एस0सी0/एस0टी0 एक्ट आदि संगीन धाराओ में 07 अभियोग पंजीकृत है , मोनी कालिया गुण्डा व अभियस्त किस्म का अपराधी है। इस मामले में मोनी कालिया उर्फ मोहसीन पुत्र मुन्ना ठेकेदार उर्फ निजामुद्दीन निवासी मोहल्ला नत्था सिहं थाना जसपुर वांछित है।

Ad