हल्द्वानी। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने 12.30 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को और गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले भी थाना पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त नैनीताल /मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने –अपने थाना क्षेत्रों में नशे की प्रवृत्ति में लिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं नशे की अवैध बिक्री की रोकथाम करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में हरबन्स सिंह, एस0पी0सिटी हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धौनी ,क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के सफल पर्यवेक्षण में नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक स्मैक तस्कर को 12.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। वादी उपनिरीक्षक मनोज यादव कांस्टेबल मुन्ना सिंह, दिलशाद अहमद के द्वारा मादक पदार्थों की बिक्री की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत अभियुक्त शाहरूख खान पुत्र जाहिद खान निवासी लाइन नंबर 15 खान डॉक्टर के पास वार्ड नंबर 23 थाना बनभूलपुरा नैनीताल उम्र 27 वर्ष को आंवला चौकी रेलवे क्रासिंग थाना बनभूलपुरा से 12.30 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना बनभूलपुरा में धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, उपनिरीक्षक मनोज यादव,कांस्टेबल दिलशाद अहमद, मुन्ना सिंह शामिल थे।