बाप-बेटे निकले कबूतरबाज: विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर हड़प लिए पांच लाख

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। विदेश में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पिता-पुत्र ने एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये हड़प लिए। कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को केस दर्ज कर मामले की विवेचना करने के आदेश दिए हैं।
काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के रजपुरा रानी चापट निवासी अयूब अली ने अपने अधिवक्ता अमरीश अग्रवाल के माध्यम से न्यायालय में धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। कहा कि वर्ष 2021 में उसकी जान पहचान अकबर पुत्र भूरा निवासी रियान पब्लिक स्कूल, खालिक कॉलोनी, काशीपुर से हुई। अकबर ने बताया कि वह विदेश में नौकरी लगवाने का कार्य करता। कहा कि उसका पुत्र अनवर विदेश में नौकरी करता है। अकबर ने वीडियो कॉल के माध्यम से अनवर से बात कराई।
उसने और उसके पिता ने विश्वास दिलाया कि पांच लाख रुपये में विदेश में नौकरी लग जायेगी। विश्वास करके उसने वर्ष 2022 में दो लाख रुपये अकबर और अनवर के बताये खातों में डाल दिये और शेष तीन लाख रुपये अकबर ने उससे नकद अपने घर पर लिए। काफी समय बीतने के बाद उसकी नौकरी विदेश में नहीं लगी तो वह अपना पासपोर्ट लेने अकबर के पास गया।
अकबर ने जल्द विदेश भेजने की बात कही। उसके बाद भी उसकी नौकरी विदेश में नहीं लगी। इसके बाद अकबर के बताये पते पर दिल्ली गया तो वहां पर कोई ऑफिस नहीं मिला। 25 सितंबर 2022 को उसने अकबर से संपर्क किया तो वह गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने बताया उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। इधर, न्यायालय ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए कोतवाली पुलिस को मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए।

Ad