हरिद्वार। हरिद्वार के ने पुलिस कप्तान अजय सिंह ने कार्यभार संभालने के बारे ही अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। अब मादक पदार्थो की तस्करी, लूट/ नकबजनी की घटनाओं में संलिप्त 09 की हिस्ट्रीशीट खोली गई है।
पुलिस के अनुसार एसएसपी के दिशा-निर्देशों पर आदतन अपराधियों के खिलाफ लगातार हो रही कड़ी कार्रवाई के तहत हरिद्वार (लक्सर) पुलिस द्वारा मादक पदार्थों, लूट, चोरी, नकबजनी जैसी आपराधिक घटनाओं में लिप्त 09 अभियुक्तो की हिस्ट्री शीट खोली गई।
अभियुक्तगण नशे / चोरी तथा लूट की घटनाओं में काफी समय से लिप्त हैं। इनके विरुद्ध कोतवाली लक्सर के अलावा अन्य थानों में भी अभियोग पंजीकृत हैं।
इनमें जुल्फकार उर्फ बिल्लू पुत्र खलील निवासी ग्राम खडन्जा कुतुबपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, अरशद पुत्र फैय्याज निवासी गढी संघीपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, सरफराज पुत्र नवाब निवासी मौ0 ढाब सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार, अहसान उर्फ मोटा पुत्र असलम निवासी मौ0 खाराकुंआ सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार. सहबास पुत्र शकील निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार, अरशद उर्फ चुंडी पुत्र गुलजार निवासी मौहम्मदपुर कुन्हारी सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार. आकील पुत्र मकसूद निवासी लादपुर खुर्द कोतवाली लक्सर हरिद्वार 8. फरमान पुत्र फुरकान निवासी ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार,. उस्मान पुत्र जब्बार निवासी ईदगाह सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार शामिल हैं।