टनकपुर। सशस्त्र सीमा बल सितारगंज को पिछले लगभग दो माह से विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिल रही थी की बॉर्डर पर मादक पदार्थो की तस्करी जैसी घटनाएं होने की संभावना है। इसीलिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा अनिल नेहरा, कमांडेंट 57वीं वाहिनी के मार्गदर्शन में अंतराष्ट्रीय बॉर्डर पर मादक पदार्थों की तस्करी एवम अन्य गैर कानूनी कार्यों को रोकने के लिए एक सघन अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान की सफलता में पिछले दिनों चरस को पकड़ने की कार्यवाही की गई थी।
इस क्रम में 16 दिसंबर को सुरेश कुमार, उप कमांडेंट के नेतृत्व में ‘सी’ समवाय बनबसा एसएसबी की टीम एवम पुलिस चौकी बैराज थाना, बनबसा की टीम द्वारा संयुक्त गश्त की कार्यवाही की गई जिस दौरान पिलर संख्या 805/3 के समीप नेपाल से आ रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो की गशती दल को देख कर भागने लगा। उसे पकड़ कर जब उसकी जांच की गई तो उसके पास लगभग 2.550 किलोग्राम चरस मिली। मौके पर चरस जब्त की गई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।