कांवड के दौरान फौजी की हत्या करने वाला बदमाश एसटीएफ ने पानीपत से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ की ओर से चलाए इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस ने हरिद्वार में फौजी की हत्या करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया गया कि पिछले 24 घण्टों के अन्दर एसटीएफ टीमों ने अलग-अलग जगहों से दो इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी की है।
इनमें एक इनामी अपराधी सुमित निवासी ग्राम चुलकाना थाना समलखा पानीपत हरियाणा ने 25 जुलाई 2022 को डाक कावड़ यात्रा के दौरान भारतीय सेना में तैनात जवान कार्तिक निवासी सिसौली मुजफ्फरनगर के साथ लाठी-डंडों से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया था, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मृत्यु हो गई थी। इस सम्बन्ध में थाना रूड़की में मुकदमा दर्ज किया गया था।
तब से यह अपराधी लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था, इसकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। फरार आरोपित की पानीपत हरियाणा में छिपे होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ टीम ने रविवार देर रात्रि अपराधी की गिरफ्तारी पानीपत हरियाणा से की गयी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad