पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के सीमान्त तहसील मुनस्यारी में आजकल देश विदेश से पर्यटक पहुंच रहे हैं। नव वर्ष के स्वागत के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों से भी लोगों के पहुंचने का का क्रम भी शुरू हो गया है मगर स्थानीय प्रशासन को न तो पर्यटकों को चिंता है और, नहीं स्थानीय लोगों की।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोहर टोलिया ने इसे प्रशासन की गंभीर लापरवाही करार दिया है, कहा है कि न तो जिला पंचायत और नहीं तहसील प्रशासन हिम नगरी मुनस्यारी में अलाव जलाने की जरूरत समझ रहा है। कहा कि दिसंबर का महीना समाप्त होने को है अभी तक अलाव जलाने की सुध नहीं ली गई है। प्रदेश के आपदा प्रबंधन सचिव पहले अलाव ही जरूरत के हिसाब से अलाव जलाने के निर्देश दे चुके हैं
कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह टोलिया ने कहा कि पहले गरीब व असहाय लोगों को जाड़े में कबंल भी वितरित किए जाते थे, अब यह काम भी रूक गया है। हिमनगरी में अब गरीब परिवारों की घोर उपेक्षा हो रही है। कहा कि तहसील प्रशासन को इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।