देहरादून ,एस.जी.आर.आर.इण्टर कालेज सहसपुर देहरादून के प्रधानाचार्य रवीन्द्र कुमार सैनी ने सी.बी.एस.ई.के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह से मुलाकात कर उन्हें सम्मान स्वरूप उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर लिखी कविता भेंट की जिसे विशिष्ट शैली मे लिखा गया है। सैनी ने उन्हें शाल उढाकर भी सम्मानित किया क्योंकि जीएलए यूनिवर्सिटी मथुरा द्वारा सीबीएसई देहरादून के रीजनल ऑफिसर रणवीर सिंह को यूनिवर्सिटी के एडवाइजरी बोर्ड में बतौर मेंबर नियुक्त किया गया है यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अशोक कुमार सिंह की ओर से इस बाबत सूचना जारी कर बताया गया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लेकर रणवीर सिंह के विशेष प्रयासों और उनके सुझावों के जरिए एजुकेशन सेक्टर में एक नया प्रयास किया जाएगा. रणबीर सिंह सितंबर 2016 से दून में आरओ के पद पर कार्यरत हैं. जिन्हें स्कूली शिक्षा की बेहतरी में सराहनीय सेवाओं के लिए चुरु (राजस्थान) में ओपीजेएस विश्वविद्यालय (राजस्थान) द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित भी किया जा चुका है. देहरादून मंडल की सीबीएसई स्कूली शिक्षा को अन्य राज्यों के लिए भी उदाहरण बताया गया.
बतौर आरओ रणवीर सिंह ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार व पारदर्शिता व्यवस्था की दिशा में अनेकों कार्य किए हैं. रणवीर सिंह ने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लेकर छात्रों के हिताें में बेहतर प्रयास करने की कोशिश की जाएगी, जिससे आने वाले समय में भारतीय शिक्षा को नया आयाम मिले.श्री सिंह द्वारा CBSE देहरादून परिक्षेत्र हे प्रमुख होने से अब तक पूरे परिक्षेत्र में एक बेहतर शेक्षिक वातावरण विकसित किया और किसी विश्वविद्यालय में उसके बोर्ड ओफ़ गवर्नरस में नॉमिनेशन भी , इनके कठिन परिश्रम का नतीजा है।
रणबीर सिंह जी शिक्षा क्षेत्र के अलावा भी सामाजिक क्षेत्र मे अद्वितीय सेवा कर रहे हैं जिससे अन्तर्गत वे सैनी के द्वारा शुरू किऐ जाने वाले अभियान “बेटी बचाओ बेटी पढाओ “मे बालिकाओं के लिए लाखों रुपए का सहयोग करेंगे । 17 अप्रैल को उनके द्वारा अभियान का उद्घाटन किया जाऐगा।