कार सवार ने तड़के युवती को 12 किलोमीटर तक घसीटा, पुलिस ने गिरफ्तार किए पांच आरोपी

ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में एक कार ने रविवार तड़के एक युवती को 12 किमी तक घसीटा। इससे उसकी मौत हो गई। चालक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी थी। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शव को कई किमी तक घसीटने से महिला के कपड़े फट गए थे।
पुलिस के अनुसार, कंझवाला थाने में तड़के 03:24 बजे पीसीआर कॉल आई कि एक कार को एक शव के साथ घसीटते हुए देखा गया है। सुबह 4:11 बजे एक और पीसीआर कॉल आई, जिसमें बच्ची का शव सड़क पर पड़ा होने की बात कही गई।
उसके बाद पुलिस ने पिकेट पर तैनात अधिकारियों को सूचना दी और वाहन का तलाशी अभियान शुरू कर दिया। रोहिणी जिला पुलिस की क्राइम टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। उसके बाद अलग-अलग एंगल से मौके की तस्वीरें लीं। शव को मंगोलपुरी के एसजीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
इस दौरान जांच में संदिग्ध कार का भी पता लगा लिया। फिर कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बताया कि वो प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी हैं। युवकों ने दावा किया कि उनकी कार सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र में स्कूटी से भिड़ गई थी।
उसी समय कंझावला थाने के एसएचओ ने भी तड़के 3:53 बजे एक स्कूटी को दुर्घटनाग्रस्त हालत में देखा। जांच में पता चला कि यह स्कूटी मृतका की है। आरोपितों ने स्कूटी सवार महिला को कार से टक्कर मारी थी, जिसके बाद उसकी ड्रेस उलझ गई और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा गया।

पुलिस ने बताया कि कार चालक का मेडिकल परीक्षा कराया जा रहा है, ताकि उसके नशे में होने की सच्चाई पता चल सके।
मृतका की मां ने कहा कि मेरी बेटी मेरी सब कुछ थी। वह कल पंजाबी बाग में काम करने गई थी। मेरी बेटी शाम करीब साढ़े पांच बजे घर से निकली और कहा कि वह रात 10 बजे तक लौट आएगी। मुझे सुबह उसकी दुर्घटना के बारे में बताया गया था लेकिन मैंने उसका शव नहीं देखा है।
बाहरी दिल्ली के डीसीपी हरेंद्र के सिंह ने बताया कि पुलिस ने दर्ज कार नंबर के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि उनकी कार पीड़िता की स्कूटी से टकरा गई थी, लेकिन वे इस बात से अनजान थे कि उन्हें उनकी कार के साथ कई किलोमीटर तक घसीटा गया।
साथ ही उन्होंने कहा कि यह सच नहीं है कि पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया गया था। सोशल मीडिया पर इस तरीके की गलत खबरें फैलाई जा रही हैं। ऐसी न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने मामले में ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कंझावला में एक लड़की की नग्न अवस्था में लाश मिली, बताया जा रहा है कि कुछ लड़कों ने नशे की हालत में गाड़ी से उसकी स्कूटी को टक्कर मारी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा। ये मामला बेहद भयानक है, मैं दिल्ली पुलिस को हाजिरी समन जारी कर रही हूं। पूरा सच सामने आना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad