बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध, कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार के बिजली के दामों मेें भारी बढोत्तरी के प्रस्ताव का कांग्रेस ने भारी विरोध किया है। आज प्रदेश नेतृत्व के आहवान पर जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में बुद्ध पार्क मैं राज्य सरकार द्वारा बिजली के दामों मैं बेतहाशा बढ़ोतरी के विरोध मैं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, प्रदेश महामंत्री महेश शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगडवाल, पी सी सी सदस्य एन बी गुणवंत वरिष्ठ नेता जगमोहन चिलवाल, प्रदेश सचिव प्रकाश पांडे ने कहा कि बिजली दर, गैस सिलेंडर के दाम बड़ा कर आम जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है।पहले से ही महंगाई के बोझ तले दबी जनता को नए साल में फिर से महंगाई का तोहफा दिया गया है।अब सरकार सीवरेज और पेयजल की दरों मैं वृद्वि की तैयारी कर रही है।इसका सीधा खामियाजा आम जनता भुगतेगी।कहा कि ऊर्जा प्रदेश का दावा करने के बावजूद उत्तराखंड में बेतहाशा बिजली दरों में वृद्वि करने का कदम किसी हिटलर शाही से कम प्रतीत नही होती है। महिला प्रदेश उपाध्यक्ष बिमला संगुरी मधु सागुडी, जया कर्नाटक, गीता बहुगुणा, प्रदेश सचिव मयंक भट्ट, राज्य आंदोलन कारी जगमोहन बगडवाल महानगर महामंत्री संदीप भैसोड़ा, नेत्र बल्लभ जोशी, इक़बाल अंसारी ने कहा ऐसी भीषण सर्दी में जब सबसे गरीब ब्यक्ति को भी ऊर्जा की जरूरत अधिक महसूस होती है ऐसे में ऊर्जा प्रदेश में बिजली के दामो में बढ़ोतरी करके अपनी निरंकुशता और निर्दयी होने का परिचय दिया है। कहा कि राज्य की सरकार राज्य के आम नागरिक के प्रति बिल्कुल भी संवेदनशील नजर नही आ रही है। पुतला दहन कार्यक्रम के दौरान महानगर सचिव नितिन भट्ट संजय उप्रेती ब्लॉक अध्यक्ष भानू पडलिया,एम डी जोशी,मनीष पांडे मौजूद रहे।

Ad