अब खटीमा, चंपावत, धारचूला होकर जाएगी कैलाश मानसरोवर यात्रा

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भारत माला योजना के तहत कैलाश मानसरोवर यात्रा जिला ऊधमसिंह नगर से होकर जाएगी। इसके लिए धारचूला से आगे का सड़क मार्ग तैयार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर और खटीमा होते हुए चम्पावत जिले के रास्ते धारचूला होते हुए यात्रा कैलाश मानसरोवर जाएगी। इसके अलावा सितारगंज से टनकपुर, पीलीभीत से खटीमा तक फोरलेन सड़क बनाने की योजना भी तैयार हो गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने गुरुवार को यहां बाईपास के लोकार्पण के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड को जी-20 की बैठकों के आयोजन की मेजबानी मिली है। उनका प्रयास है कि एक बैठक गढ़वाल तो एक कुमाऊं मंडल में आयोजित की जाए। सीएम ने यहां एनएच बाईपास के लोकार्पण के दौरान कहा कि केंद्र सरकार भारत माला प्रोजेक्ट के तहत ऊधमसिंह नगर से धारचूला होते हुए कैलाश मानसरोवर सड़क मार्ग योजना पर काम कर रही है। इस सड़क के निर्माण से सांस्कृतिक और पर्यटन के क्षेत्र में कुमाऊं विश्व में अपनी पहचान बनाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने पीलीभीत से खटीमा तक एनएच की घोषणा कर दी है। यह एनएच फोरलेन बनेगा, इसी तरह सितारगंज से टनकपुर तक का मार्ग फोरलेन होने जा रहा है। इस फोरलेन के बनने से पिथौरागढ़, चम्पावत जिलों के साथ ही नेपाल के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

Ad