दह साल तक बच्चों को पढ़ाता रहा दसवीं फेल शिक्षक, फर्जी सर्टिफिकेट मिलने के बाद हुआ बर्खास्त

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। शिक्षक की नौकरी भले ही ग्रेजुएट को मिलती हो, लेकिन एक युवक ने हाईस्कूल फेल होने के बाद भी जुगाड़ की गणित लगाकर नौकरी हासिल गई। कर ली। दस साल तक यह शिक्षक बच्चों को पढ़ाता रहा। जांच के बाद फर्जी अंक पत्र मिलने पर विभाग ने उसे बर्खास्त कर दिया है।

सितारगंज के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चीकाघाट में सहायक अध्यापक की नौकरी कर रहे मुकेश कुमार निवासी मुरादाबाद ने एक दशक से ज्यादा समय तक बच्चों को पढ़ाने का कार्य किया। एक शिकायत के बाद शिक्षक का अंक पत्र जांचा गया तो हाईस्कूल की मार्कशीट फर्जी पाई गई। विभाग की ओर से एसआईटी का गठन भी किया गया था
उप शिक्षा अधिकारी ने विस्तृत जांच की तो शिक्षक का असली अंक पत्र भी सामने आ गया, जिसमें वह हाईस्कूल में फेल पाया गया। शिक्षक का इंटरमीडिएट का अंक पत्र भी फर्जी पाया गया। कई अन्य अधिकारियों ने भी इस मामले में विधिवत जांच की, जिससे फर्जी
अंक पत्र की पुष्टि हो गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एके सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक जनवरी 2022 से ही निलंबित चल रहा था। मामले की पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद उसे बर्खास्त कर दिया गया है।

Ad