राष्ट्रीय सेवा योजना में पढ़ाया जाता है राष्ट्रीय एकता में अनेकता का पाठ: प्रो: नेगी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की हल्द्वानी इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वारा खेड़ा में आज किया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओमप्रकाश सिंह नेगी व विशिष्ट अतिथि विधि व शिक्षा शास्त्र विद्याशाखा के निदेशक प्रो. ए के नवीन निदेशक रहे। मुख्य अतिथि प्रोफेसर ओमप्रकाश सिंह नेगी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमको अनेकता में एकता व सहभागिता का पाठ पढ़ाती है। विशेष शिविर के माध्यम से हम लोग आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है स्वयंसेवी अपने आचरण से समाज के लिए आदर्श स्थापित करते हैं साथ ही समाज को स्वच्छता, साक्षरता व अच्छी आदतों के प्रति जागरूक करते हैं। विधि विद्या समिति व शिक्षा शास्त्र विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर के नवीन ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालयों की संकल्पना की दृष्टि से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय राज्य विश्वविद्यालयों में केवल एक ही ऐसा राज्य मुक्त विश्वविद्यालय जहां राष्ट्रीय सेवा योजना स्वीकृत हुई है। दूरस्थ शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना का बहुत महत्व है। इससे पूर्व समापन सत्र में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरी द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। समापन पत्र का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पोखरियाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। समापन सत्र में पूजा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना गीत का गायन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों दीप्ति,रेनू, रमेश महेश मुकुल सविता चंद्रा रूबी गुप्ता द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

Ad