देहरादून के कोचिंग संस्थान और कालेजों में कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट बिना नहीं मिलेगा प्रवेश

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी देहरादून में तमाम शिक्षण और कोचिंग संस्थानों में दूसरे राज्यों के छात्र भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही प्रवेश देने के निर्देश जारी किए हैं।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, राजधानी में दूसरे राज्यों के व्यक्तियों का आवागमन अधिक रहता है। अब शिक्षण संस्थानों में दूसरे राज्यों के छात्रों के पहुंचने का क्रम तेज हो गया है। ऐसे में कोरोना संक्रमण बढऩे की आशंका गहरा गई है। लिहाजा, उन्होंने सभी स्कूल (आवासीय/गैर आवासीय) निदेशक/प्रबंधक/प्रधानाचार्य को निर्देश दिए हैं कि वह आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट के बिना किसी भी छात्र को प्रवेश न दें। आरटीपीसीआर जांच भी अधिकतम 72 घंटे पुरानी होनी चाहिए। यदि नियमों के पालन में किसी भी तरह की कोताही बरती जाती है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिक्षा विभाग को भी समय-समय पर शिक्षण संस्थानों की निगरानी करने के निर्देश जारी किए हैं।

Ad