- हल्द्वानी। जोशीमठ में आई आपदा से हजारों लोग प्रभावित हैं. जिसमें प्रभावितों एवं जोशीमठ को बचाने के लिए हर जगह प्रार्थना हो रही हैं।
आज हल्द्वानी के कांग्रेस भवन, स्वराज आश्रम में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश व अन्य कांग्रेसजनों ने जोशीमठ शहर और आपदा प्रभावितों लोगो के लिए बाबा केदार से प्रार्थना की और जोशीमठ एवं उसके प्रभावितों की सकुशल रहने की कामना की. साथ ही सरकार से प्रभावितों एवं जोशीमठ को बचाने के लिए हर सम्भव मदद करने की मांग की गई। इस दौरान कांग्रेस नैनीताल ज़िलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, हरीश मेहता, हेमंत बगड़वाल (पीसीसी सदस्य), एन.बी गुणवंत, जगमोहन बगड़वाल, जगमोहन चिलवाल, जीवन सिंह कार्की, दीप पाठक, पूर्व राज्य दर्जा मंत्री सुहेल अहमद सिद्दीक़ी, सतनाम सिंह, गुरप्रीत प्रिंस, मयंक भट्ट, कौशलेन्द्र भट्ट, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष नैनीताल हर्षित भट्ट,ज़फ़र पीएसी, मनोज श्रीवास्तव, पुष्पा नेगी, वरुण भाकुनी, प्रदीप बिष्ट, ताहिर हुसैन सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि एनटीपीसी और सरकार का बार-बार कहना है कि परियोजना की सुरंग जोशीमठ से दूर है । हमारा सवाल है कि बाईपास सुरंग कहां है ? उसकी स्थिति जोशीमठ के नीचे ही है और वह विस्फोटों के जरिये ही बनी है । लोगों को आशंका है कि उसमें कुछ दिन पहले तक लगातार विस्फोट किये जा रहे थे जो जोशीमठ में आज हो रहे भू धंसाव का मुख्य कारण हैं । शेष कारणों ने इस प्रक्रिया को तीव्र करने में योगदान किया है ।
अब जब जोशीमठ के अधिकांश घरों में दरारें आ चुकी हैं और कुछ भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी जनता की ही तरह, बड़ी आपदा की आशंका व्यक्त की है, तब अपना जीवन, सम्पत्ति व भविष्य की सुरक्षा की चिंता ने जनता को पुनः सड़कों पर ला दिया है । यदि सरकार व प्रशासन समय रहते जनता की सुन लेते और कार्यवाही करते तो यह नौबत नहीं आती।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि एनटीपीसी की परियोजना पर पूर्ण रोक की प्रक्रिया प्रारंभ हो, हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पूर्णतया बन्द हो ।
एनटीपीसी को पूर्व में हुए 2010 के समझौते को लागू करने को कहा जाय, जिससे घर-मकानों का बीमा करने की बात प्रमुख है।






