सल्ट में धनबल को हराकर जनबल जीतेगा: मथुरादत्त जोशी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता व पूर्व दजाॅ मंत्री मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि आज सल्ट का विधानसभा उप चुनाव धन-बल बनाम जनरल के मध्य है। आखिरकार इस सीट पर जनरल की जीत होगी उन्होंने कहा कि लंबे समय से वह सल्ट विधानसभा सीट पर देख रहे है कि सत्तारूढ़ पाटी ने पैसे के बल पर मतदाताओं को खरीदने का प्रयास किया है। पार्टी को इसमें सफलता नहीं मिलेगी।
भ्रमण के दौरान रामनगर में एक मुलाकात में कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता श्री जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी हार नजदीक देख खुला धन बल का प्रयोग करना शुरू कर दिया है। सरकार के मंत्रियों का भ्रमण कराकर गांवों में झूठी घोषणाएंड की जा रही है। पूरे प्रदेश के विधायकों के साथ ही संगठन के लोगों को गांवों में लोगों को बरगलाने में लगाया गया है। सल्ट की जनता पर इसका कोई असर नहीं होगा। वहां के लोगों ने भाजपा का चार साल के कार्यकाल देखा है। इस कार्यकाल में कोई काम नहीं हुआ। महंगाई चरम पर है। बेरोजगारी हर रोज बढ रही है। विकास कायॅ ठप्प है। लोगों को पानी, स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझना पङ रहा है। उन्होंने कहा कि सल्ट विधानसभा में देखा जे सकता है कि सत्तारूढ़ पार्टी किस तरह लोगों को पैसे के बल पर खरीदने का प्रयास कर रही हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि सल्ट सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली हमेशा जनता के दुख दर्द में शरीक रही हैं। वह इस क्षेत्र की समस्याओं को भली भांति जानती है। स्थानीय लोग भी जिमाने है कि विधायक बनने के बाद भी उन्होंने क्षेत्र में ही रहना है। इसलिए सल्ट विधानसभा के लोग दिल्ली वालों को नहीं बल्कि सल्ट वाले को ही विधानसभाभेजने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हार तय देख अब मुख्यमंत्री को चुनाव प्रचार के लिए बुलाया है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि मुख्यमंत्री तो पहले ही सल्ट से हार देख चुनाव मैदान छोड़ चुके हैं। दूसरी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रति लोगों में खासी सहानुभूति है।

Ad