कांग्रेस की “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा कल से: भीमताल ब्लाक की यात्रा अमृतपुर कैलाश द्वार से होगी शुरू

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। उत्तराखंड कांग्रेस के “हाथ से हाथ जोड़ों” अभियान को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय हैं। कांग्रेस की भीमताल ब्लाक में हुई बैठक में भीमताल ग्रामीण ब्लाक में आयोजित की गई। इस बैठक में कल से शुरू हो रहे हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर व्यापक चर्चा करी गई। इस बैठक में पर्यवेक्षक के रूप मे प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव डॉ० मयंक भट्ट ने कहा की अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने भारत जोड़ों यात्रा के बाद काँग्रेस इस अभियान के अंतर्गत जनमानस को केंद्र और प्रदेश की जनविरोधी सरकार के खिलाफ खड़े करने का काम करेगी। अगले दो माह तक पूरे प्रदेश के हर ब्लाक में काँग्रेसजन सरकार के खिलाफ घर – घर जाकर लोगों को आंदोलनरत करवाने का काम करेंगे। कहा कि अभी तक देश में झूठ की राजनीति चल ही है। अब जनता झूठी घोषणाओं में आने वाली नहीं है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारिणी सदस्य केदार पलड़िया और ब्लाक अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा व धर्मेन्द्र शर्मा ने सभी काँग्रेसजनों से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने का आह्वान किया। तय किया गया कि कल 26 जनवरी को अमृतपुर कैलाश द्वार से अभियान को शुरू किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जमुना दत्त पांडेय, किशोर पांडेय, राजन लाल, पुरन चंद्र पांडेय, महेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad