सल्ट। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रभारी देवेन्द्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह व सह प्रभारी राजेश धर्माणि कांग्रेस की जीत सुनिश्चित के लिए उतरे मेदान में उतर गए हैं। वह प्रदेश व केंद्र सरकार की विफलता को जनजन तक पहुंचा रहे हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी 14 व 15 अप्रैल को सल्ट में छोटी- छोटी सभाओं के माध्यम से आम जन से समवाद स्थापित करने की इच्छा रख रहे है।
इसी रणनीति के तहत प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव ने हिनोला, झिमार क्षेत्र में भ्रमण कर अपने संबोधन में कहा कि भाजपा शासन ने सल्ट की जनता को महंगाई, बेरोज़गारी, पलायन, बदहाल सड़कों, बेहाल चिकित्सा व शिक्षा के हवाले कर दिया। जंगलों में आग से लोगों के आशियाने, गौशाला आग की भेंट चढ़ रहे है और इनके मंत्री टहनी से जंगल की आग बुझाने का वीडियो बना रहे हैं। लोग जंगल की आग के डर से रातों को जाग रहे हैं लेकिन सरकार के मंत्री चैन की नीद सो रहे हैं। इनको सिर्फ़ चुनाव की चिन्ता है इसलिए जंगलों की आग , बेरोज़गारी, महंगाई, शिक्षा, पलायन जैसे समस्याओं के लिए काम छोड़ सारे मन्त्री सल्ट चक्कर लगा रहे हैं। चार साल कुंभकरणीय नींद सोई सरकार चुनाव सामने देख नए मुख्यमंत्री को भेजा जो सिर्फ़ मदारी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।जनता अपने को ठगा महसूस कर रही है। देवेन्द्र यादव ने सल्ट के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी गंगा पंचोली समर्थन व वोट देने की अपील की।
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भौनखाल, मछोड़ में जनसभाएँ कर भाजपा के विफ़ल शासन के ख़िलाफ़, महंगाई, बेरोज़गारी, पलायन, क्षेत्रीय समस्याओं के ख़िलाफ़ जनता से कांग्रेस के समर्थन में जुटने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ़ जुमलों की सरकार है जो विकास नही कर सकती। कांग्रेस का विकास से पुराना नाता है।
सह प्रभारी ने देघाट, चंपानगर में जनसंपर्क कर कहा पूर्व मुख्यमंत्री स्व० नारायण दत्त तिवारी ने इस प्रदेश के विकास की नीव रखी जिसे पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने आगे बढ़ाने का काम किया मगर भाजपा सरकार ने सब चौपट कर दिया।
सभा को पूर्व विधायक मदन बिष्ट, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी, विधायक ममता राकेश, धीरेन्द्र प्रताप,सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अर्जुन सिंह रावत, महिपाल सिंह, सोबन सिंह बोरा, अमित रावत, राजेन्द्र साह, रमेश पाण्डे, खजान चंद्र पाण्डे, निशान्त पापने, राजेंद्र बराकोटी, रणजीत दास, मोहन कोरंगा, अँकुर उपाध्याय, प्रदीप नेगी, कुलदीप भण्डारी, राजेन्द्र भेटवाल आदि उपस्थित रहे।