भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच व युवाओं पर लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष व विधायकों की भागीदारी

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। देहरादून मेें युवाओं पर हुए लाठीचार्ज व भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और शहर विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में तिकोनिया स्थित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान धरनास्थल पर हुई सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने में पूरी तरह से फेल साबित रही है और जब पारदर्शिता से नौकरी मांगने के लिए युवा शांतिपूर्ण तरीके से सत्याग्रह कर रहे थे तो उनके ऊपर लाठीचार्ज कर उनकी आवाज को दबाने के साथ ही उन्हें जेल में डालने का काम कर रही है। सरकार की निरंकुशता के खिलाफ जब युवा एकजुट हुए तो फिर से उन पर बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया। आज युवाओं का इस सरकार से पूरी तरह भरोसा उठ गया है। शहर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि अब सरकार की भर्ती परीक्षा पर युवाओं को विश्वास नहीं रह गया है। यह सरकार भर्ती घोटालेबाजों को संरक्षण देने का काम कर रही है। सुमित ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग के साथ ही लाठीचार्ज करने वाले दोषियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है। और युवाओं के भविष्य से सरकार को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा। धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, सतीश नैनवाल, पूर्व विधायक संजीव आर्य, हरीश सिंह मेहता, हेमंत सिंह बगड़वाल, नरेश अग्रवाल, दान सिंह भंडारी, रत्ना श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव महेश शर्मा, हरेंद्र बोरा, गोपाल सिंह बिष्ट, सुहेल सिद्दीकी, हरीश पनेरु, विजय सिजवाली, संजय किरोला, महेश कांडपाल, जगमोहन सिंह बगड़वाल, गोविंद सिंह बगड़वाल, संजय उप्रेती, सतनाम सिंह, संदीप भैसोड़ा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, सुरेश जोशी, केदार पलड़िया, खजान पांडे, ललित जोशी, भागीरथी बिष्ट, नीमा भट्ट, वरुण भाकुनी, मयंक भट्ट, प्रेम पांडे, जाकिर हुसैन, राधा आर्य, राजेंद्र जीना, योगेंद्र विष्ट, इंद्रपाल आर्य, हरेन्द्र क्वीरा, राजेंद्र खनवाल, मोहन बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, प्रदीप नेगी, रामबाबू मिश्रा, मोनिका सती, मीमांसा आर्य, कौशलेंद्र भट्ट, गिरीश पांडे सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Ad
Ad