हरिद्वार। हरिद्वार के चंडीघाट निकट नमामि गंगे घाट पर स्नान करते वक्त रुड़की आईआईटी के 22 वर्षीय छात्र सिद्धार्थ गहलौत की डूबने से मौत हो गयी। इस दौरान उसके साथ आए अन्य युवक उसकी वीडियो बनाते रहे। उनको लगा कि सिद्धार्थ तैर रहा है, लेकिन जब तक वो कुछ समझते तब तक देर हो चुकी थी।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि एसडीआरएफ, जल पुलिस और लोकल गोताखोरों की मदद से युवक के शव को निकालकर जिला अस्पताल में मोर्चरी में भिजवा दिया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि कांगड़वाड़ा, अजमेरी गेट, नागौर, राजस्थान निवासी सिद्धार्थ गहलौत रुड़की आईआईटी में बीटेक इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट का छात्र था।
वह अपने कुछ आश्रम में ठहरे साथियों के साथ हरिद्वार आया हुआ था। रविवार सुबह सिद्धार्थ गहलौत अपने साथियों के साथ नमामि गंगे घाट पर स्नान करने पहुंचा। अन्य साथी घाट के किनारे ही नहाते रहे लेकिन सिद्धार्थ तैरते हुए गंगा में काफी आगे निकल गया। अन्य साथी उसकी तैरने के वीडियो बना रहे थे।
इस दौरान वीडियो बनाते वक्त एक साथी को लगा कि सिद्धार्थ मुश्किल में है तो वह बोला भी तो अन्य साथी बोला नहीं लहरों को काट रहा है। तभी अचानक सिद्धार्थ की बचाव-बचाव की आवाज आने लगी। लेकिन जब तक वीडियो बनाने वाले साथी कुछ समझते तब तक सिद्धार्थ गहलौत डूब चुका था। एसडीआरएफ ने शव बरामद कर पुलिस के हवाले किया