हल्द्वानी। महाशिवरात्रि के अवसर पर हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने सरकार की सद्बुद्धि को लेकर पटेल चौक स्थित प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। उनके साथ कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे, कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा की युवाओं के ऊपर लाठीचार्ज करने, भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक, लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सरकार की सद्बुद्धि खो गई है। ऐसे में सरकार को सद्बुद्धि आए और वह सही तरीके से राज्य हित में फैसले लें, इसको लेकर आज उनके द्वारा शिव मंदिर में जलाभिषेक किया गया। इस दौरान हेमंत बगड़वाल, बहादुर सिंह बिष्ट, गोविंद बगड़वाल, मयंक भट्ट, गिरीश पाण्डे, जगमोहन बगड़वाल, विनोद कुमार, गीता बहुगुणा, रेखा जोशी, कमला तिवारी, राकेश बेलवाल, हेम पाण्डे, कौशलेन्द्र भट्ट, योगेश कबडवाल सहित अन्य कंग्रेसजन मजूद रहे।