नेपाल से मानव तस्करी कर लाई जा रही किशोरी एसएसबी ने पकड़ी, युवक व किशोरी को गढ्ढा चौकी शांति पुनर्वास गृह को सौंपा

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। सशस्त्र सीमा बल सितारगंज के दिशा निर्देश पर सीमा पर मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बनबसा सीमा पर नेपाल से मानव तस्करी कर लाई जा रही एक नाबालिग को हिरासत में लेकर नेपाल की शांति पुनर्वास गृह के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक नाबालिग को गलत उद्देश्य से भारत ला रहा था।
सशस्त्र सीमा बल 57वीं सितारगंज के कमांडिंग ऑफिसर अनिल कुमार नेहरा के दिशा निर्देश पर सीमा पर मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सीमा पर सशस्त्र सीमा बल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की तैनाती की गई है इसी क्रम में 19 फरवरी को सशस्त्र सीमा बल की सी – समवाय चेक पोस्ट बनबसा पर चेकिंग ड्यूटी के दौरान सशस्त्र सीमा बल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने एक युवक और युवती को जो कि नेपाल से भारत आ रहे थे संदेह होने पर युवक और युवती से पूछताछ की पूछताछ में मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ । मानव तस्करी के अपराध को देखते हुए शांति पुनर्वास स्थापना गृह (एनजीओ) (नेपाल) को मौके पर बुलाया सशस्त्र सीमा बल की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम व शान्ति पुनर्वास स्थापना गृह के द्वारा दोनों से संयुक्त पूछताछ की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम कृष्ण सिंह कुंवर, पुत्र- मनवीर सिंह कुंवर, ग्राम- कोर्ट , नगर पालिका – महाकाली, जिला – दार्चुला (नेपाल )तथा युवती ने अपना नाम अनामिका (काल्पनिक) जिला-बैतड़ी (नेपाल) बताया सी समवाय बनबसा के कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट दीवान सिंह कार्की ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया कि अनामिका मेरी पत्नी है और चार महीने पहले मेरी शादी हुई है और हम दोनों शिमला जा रहे हैं परंतु युवती को भारत में कहां और किधर जाना है यह पता नहीं था चूंकि युवती के पास नागरिकता या शादी का कोई प्रमाण पत्र नहीं था l युवती से उसे घर का संपर्क नंबर मागा गया और युवती के भाई से फोन पर बात हुई तो पता चला कि युवती नाबालिक है और उसकी उम्र 15 वर्ष है कृष्ण नाम का युवक अनामिका के माता-पिता की जानकारी के बिना नाबालिक अनामिका को बहला-फुसलाकर किसी गलत उद्देश्य से झूठ बोल कर नेपाल से भारत ले जा रहा था प्रथम दृष्टया में मामला मानव तस्करी से संबंधित लगता है युवक और युवती को उनके व्यक्तिगत सामान के साथ APF नेपाल की मदद से नेपाल पुलिस , शान्ति पुनर्वास स्थापना गृह गड्ढा चौकी, कंचनपुर नेपाल को सुपुर्द किया गया l उपरोक्त कार्रवाई के द्वारान सहायक कमांडेंट दीवान सिंह कार्की ,एएसआई विनोद कुमार ,मुख्य आरक्षी गौरी शंकर राठौर ,महिला आरक्षी लक्ष्मी रावत मौजूद थे।

Ad
Ad