रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर के पुलभट्टा थाना पुलिस ने डीएम के निर्देश पर सिरौलीकलां निवासी स्मैक तस्कर फाजिल खां और प्रतिबंधित मांस तस्कर वसीम की दो करोड़ से अधिक मूल्य की संपत्ति कुर्क कर तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया है।
बुधवार को प्रशिक्षु आईएएस अनामिका, तहसीलदार बीसी भंडारी, सीओ ओमप्रकाश शर्मा और थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट पुलिस बल लेकर सिरौलीकलां के इंद्रानगर पहुंचे। सीओ ने बताया कि फाजिल खां के विरुद्ध थाना किच्छा में दो, सितारगंज में एक तथा पुलभट्टा में एक केस दर्ज है। वसीम के विरुद्ध किच्छा में एक, पुलभट्टा में तीन और सितारगंज में एक केस दर्ज है। फाजिल के नाम पर एक तिमंजिला मकान, दो बीघा व्यावसायिक जमीन तथा इसकी पत्नी साजिया के नाम पर भी एक तिमंजिला मकान होना तस्दीक हुआ था। वसीम व उसके परिजनों के नाम पर दो मकान एक पिकप, एक टैम्पो, एक बाइक होना तस्दीक हुआ था।
बुधवार को अधिकारियों का रुख देख वहां रह रहे किराएदार मय सामान बाहर निकल गए। अधिकारियों ने मकान सील कर डीएम का आदेश चस्पा कर दिया। सीओ ने बताया कि आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। फाजिल फरार चल रहा है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी के घर के सामने मुनादी कर लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की।






