हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस होली से पहले बडी सफलता हासिलकी है। पुलिस को कडी मेहनत और टीम वर्क का फायदा मिला है। लगातार वाहन चोरी को अंजाम दे रहे “इंटरस्टेट गैंग” के दो शातिर वाहन चोर दबोचे हैं। यह बदमाश पूर्व में हरिद्वार पुलिस के पीछा करने पर ज्वालापुर से चोरी के वाहन छोड़ फरार हो गए थे। इनसे हरिद्वार, देहरादून व दिल्ली से चोरी की गई तीन चमचमाती स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई हैं। यह बदमाश डिवाइस की मदद से लॉक सिस्टम को डिकोड कर वाहनों को अनलॉक करते थे। सभी जेल में दोस्त बने, अब बाहर आकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
पुलिस के मुताबिक एक मार्च को कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र से अनिल चौधरी पुत्र हरपाल सिंह निवासी परिक्रर्मा मार्ग अलमासपुर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर के वाहन स्विफ्ट डिजायर वीआईडी की चोरी के सम्बन्ध में धारा 379 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। इस प्रकरण एवं हरिद्वार पुलिस द्वारा पीछा करने पर ज्वालापुर क्षेत्र से चोरी वाहन को छोड़कर भागे बदमाशों की तलाश में जुटी टीम ने प्रकरण का सफल खुलासा करने में कामयाबी पायी है।
इस गिरोह तक पहुंचने के लिए गठित वाहन ट्रैसिंग टीम व रिकवरी टीम ने कडी मेहनत व अथक प्रयासो के पश्चात अभियुक्त रियाजुद्दीन व महेन्द्र सिंह को गिरफ्त में लेते हुए उनकी निशांदेही पर हरिद्वार, देहरादून व दिल्ली से चोरी की गई स्विफ्ट डिजायर कारें बरामद की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में धारा 379 भादवि से सम्बन्धित स्विफ्ट डिजायर कार चोरी करना तथा पुलिस के पीछा करने पर सम्बन्धित कार को बुलन्दशहर में छोडकर भागना स्वीकार किया गया। यह कार पूर्व में ही बरामद कर ली गई है।
इस मामले में रियाजुद्दीन पुत्र रईसुद्दीन निवासी सी 327 न्यू सीमापुरी सी ब्लॉक थाना सीमापुरी नार्थ ईस्ट दिल्ली, महेन्द्र सिंह पुत्र माखन सिंह निवासी मकान नंबर 1716 मौहल्ला कावली गेट लाल बहादुर शास्त्री मवाना कलां थाना थाना मवाना मेरठ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। बाद में इनसे स्विफ्ट डिजायर कार नंबर यूके07बीपी 1519- खड़खड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार, स्विफ्ट डिजायर नंबर एचआर 20एबी 3707- हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून व स्विफ्ट डिजायर नंबर डीऊल 2सी एएस 1332- विवेक विहार दिल्ली बरामद हुई।






