पिथौरागढ़। उत्तराखंड से लगी चीन सीमा की अंतिम चौकी नाभीढांग(13925 फीट) में आईटीबीपी के जवानों ने माइनस 4 डिग्री तापमान में धूमधाम से होली मनाई। जवान गीतों पर जमकर झूमे और एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बधाई दी। वहीं, उच्च हिमालयी इलाकों में दोपहर बाद बर्फबारी होने से चौकियों पर और ठंड बढ़ गई है।
धारचूला की दारमा घाटी और व्यास घाटी में जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ भी होली खेली। पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर जीडी बीरबल सिंह और जवानों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
वहीं, 7 वीं वाहिनी आईटीबीपी के गुंजी पोस्ट इंचार्ज डीसी तपस नियोगी ने भी जवानों और स्थानीय लोगों के साथ होली के मांगल गीतों पर मस्ती करते हुए एक दूसरे को गुलाल लगाया।
गुंजी में ही 11 वीं वाहिनी एसएसबी डीडीहाट के गुंजी पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर अनूप रावत ने अपने जवानो के साथ एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर धूमधाम से होली मनाई।
उधर, दारमा घाटी की ढाकर चौकी (11हजार फीट) पर भी 36 वीं वाहिनी आईटीबीपी लोहाघाट के पोस्ट कमांडर डीसी जीडी राजकुमार बोहरा के नेतृत्व में जवानों ने धूमधाम से होली खेली।