देहरादून में स्टेट स्कूल आफ नसिॅग की 23 छात्राएं कोरोना संक्रमित, कंटेनमेंट जोन बना कालेज

ख़बर शेयर करें -

देहरादून।  कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। चंदरनगर स्थित स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग भी कोरोना की चपेट में है। स्टेट स्कूल ऑफ नर्सिंग की 23 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इसे कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया है। छात्राएं कहां संक्रमित हुई इस विषय में अभी प्रबंधन कुछ स्पष्ट नहीं बता पा रहा है। हालांकि, इनमें से कई छात्राओं को घर भेज दिया गया है, जबकि कुछ को कॉलेज में ही आइसोलेट किया गया है। वहीं, कई को गंभीर लक्षण के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना के अनुसार तमाम एहतियात के बाद भी मामले बढ़ते जा रहे हैं।
जिन छात्राओं को कोई लक्षण नहीं थे और घर में आइसोलेशन की सुविधा थी उनको स्वजन के साथ भेज दिया गया है। वहीं, कुछ को हॉस्टल में ही आइसोलेट किया गया है। चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। जो छात्राएं उनके संपर्क में आई हैं, उनकी भी जांच कराई जा रही है। छात्राओं की ड्यूटी टीकाकरण समेत अन्य कार्य में लगी थी। संभव है कि वहां वह संक्रमण की जद में आई हों। संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए सबकी जांच कराई जा रही है।

Ad
Ad