देहरादून । राज्य के विकास में अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने वाले उत्तराखंड की तमाम विभूतियों को यहां राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया। रीयल एस्टेट डेवलपर के रूप में कुमाऊं में रोजगार देकर लोगों का पयालन रोकने में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शिखर ग्रुप के चेयरमैन मनोज जोशी समेत १५ लोगों को पर्यावरण, ईकोनोमी और रोजगार के लिये सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह ने इस मौके पर कहा कि उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने के बाद तमाम लोगों ने राज्य के विकास में योगदान दिया है। शिक्षा, विज्ञान, रोजगार, स्वास्थ्य समेत तमाम विषयों में लोगों के बेहतर काम का ही नतीजा है कि राज्य का विकास तेजी से हो रहा है। इस मौके पर शिखर ग्रुप के चेयरमैन मनोज जोशी को राज्यपाल ने सम्मानित किया। बता दें कि उत्तराखंड में रीयल स्टेट क्षेत्र में यह साबित किया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के साथ ही इस कार्य से उत्तराखंड के विकास में देश की तमाम हस्तियोन को यहां बसाकर उनका साथ भी लिया जा सकता है। इसी सोच से यहां सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला।
। तीन दशकों में शिखर ग्रुप के मौलिक सुविधाओं से युक्त १२ से ज्यादा टाउनशिप को ग्रुप ने विकसित किया। इन परियोजनाओं में नियमों और पर्यावरण का सामंजस्य बिठाया जिससे क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार मिला वहीं एनसीआर से लोगों को उत्तराखंड की ओर आकर्षित किया।
कार्यक्रम में योगेश कुमार जिंदल, संगीता ढोडियाल ,पूजा पडियार,डा कंचन नेगी,ममता राणा,डा दीपक कुमार,पूजा तोमर को भी राज्यपाल ने सम्मानित किया.