ऋषिकेश। ऋषिकेश गोवा बीच के पास गंगा नदी में डूब रहे साथीवको बचाने के लिए नदी में युवक डूब गया है। युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ ने सर्चिंग अभियान शुरु कर दिया है। अभी तक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस के मुताबिक आज 25 मार्च को थाना लक्ष्मण झूला एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि एक युवक गंगा नदी में डूब गया है। जिसमे रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
इस सूचना पर एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी किशोर कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्तगल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ तत्काल गोवा बीच व आस पास सर्चिंग अभियान चलाया गया। सभी संभावित स्थानों में लगातार सर्चिंग की गयी व परन्तु युवक का कुछ पता नही लग पाया। अंधेरा बढ़ने के कारण सर्चिंग अभियान को आज रोका गया है व कल पुनः गंगा नदी में सर्चिंग कि जाएगी।
गौरतलब है कि यह युवक व उसके दोस्त, हरियाणा से ऋषिकेश घूमने आये थे ।इनमें से एक युवक गोवा बीच के पास गंगा नदी में नहाने के दौरान अचानक डूबने लगा जिस कारण हिमांशु छाबड़ा उम्र – 28 पुत्र महेश छाबड़ा
उसे बचाने नदी में कूदा व वह खुद डूब गया जबकि दूसरा युवक जो डूब रहा था उसे नजदीकी क्याकिंग करने वाले व्यक्ति ने बचा लिया था। हिमांशु छाबड़ा
हाउस नंबर 63/28 आशीर्वाद मैरिज लॉन के पास ज्योति पार्क गुड़गांव हरियाणा का रहने वाला है।
एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी किशोर कुमार, आरक्षी रजत तोमर,
आरक्षी अंशुल पाण्डेय, आरक्षी नरेंद्र रावत,आरक्षी रविन्द्र रावत व चालक विनोद डबास शामिल थे।