- ऋषिकेश। ऋषिकेश के भद्रकाली चेक पोस्ट पर तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिनमें एक मरीज फरार हो गया। सभी मरीजों को मुनिकीरेती स्थित कोविड केयर सेंटर में आइसोलेट कराया गया है। टिहरी जनपद की सीमा पर बाहर से आने यात्रियों के लिये भद्रकाली और तपोवन चेक पोस्ट पर कोरोना जांच केंद्र बनाया गया। जहां पर हररोज कोविड की जांच की जा रही है। कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते टेस्टिंग में भी तेज कर दी गई है। हर रोज एक दर्जन से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। दो तीन पूर्व नरेंद्रनगर कोविड केयर सेंटर से एक साथ 20 मरीज फरार हो गए थे। जिसके बाद प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा।
भद्रकाली चौकी के पास चेक पोस्ट पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को यात्रियों को आरटीपीसीआर टेस्ट लिया। इनमें से तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले। दो लोगों को तो मुनिकीरेती स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया। गुजरात का एक मरीज पॉजिटिव आने के बाद फरार हो गया। इससे एक बार फिर स्वास्थ्य महकमा सकते में आ गया। जिसे ट्रेस कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि लोग जांच से बचने की कोशिश कर रहे हैं।