कोरोना संक्रमण: बेस अस्पताल में बेड 200 से बढ़ाकर 400 करने के निर्देश

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने कहा है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथामके लिए जनपद में प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी है। उन्होंने बेस अस्पताल में बेड 200 से बढ़ाकर 400 करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में बाहरी जनपदों एवं प्रदेशों से प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 72 घंटे पूर्व की आरटीपी सी आर जांच रिपोर्ट लानी अनिवार्य रहेगी जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि, अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना जैसे कोई लक्षण प्राप्त होते हैं तो वह तत्काल वह अपनी जांच कराएं। ताकि समय पर रिपोर्ट प्राप्त होने पर उपचार किया जा सके। उन्होंने सभी व्यक्तियों से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने के साथ ही शादी विवाह एवं अन्य आयोजनों में निर्धारित संख्या के अनुरूप ही उपस्थिति का अनुपालन करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क का उपयोग के साथ ही सोशियल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी पिथौरागढ़ को निर्देश दिए हैं कि जिले में वर्तमान में बेस चिकित्सालय में वर्तमान में 200 बेड की क्षमता को बढ़ाकर 400 किया जाय इस हेतु आवश्यक सामग्री को शीघ्र ही क्रय कर लिया जाय। उन्होंने दवाइयों,ऑक्सीजन सिलेंडर व अन्य सामग्री का भी पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश सीएमओ को दिए।उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों व थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सार्वजनिक स्थानों में जो व्यक्ति बिना मास्क के पाया जाता है, तो तत्काल उनका चालान कर कार्यवाही की जाय।

Ad