हल्द्वानी। नैनीताल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी के निदेॅश पर नैनीताल पुलिस का स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने आज तीन तस्करों से 17 ग्राम स्मैक बरामद की है।
पुलिस के मुताबिक अब्दुल समद पुत्र अब्दुल सलाम ग्राम शेखपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली के कब्जे से 5.40 ग्राम स्मैक बरामद की गई उक्त के संबंध में कोतवाली लाल कुआं में एफ आई आर नंबर 108 /2021 धारा 8/21/29 पंजीकृत किया गया
इसके अलावा दीपक पुत्र स्वर्गीय अमरनाथ निवासी गोरा पड़ाव टाटा शोरूम के सामने थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से 5.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस संबंध में कोतवाली लाल कुआं में एफ आई आर नंबर 109 /21 धारा 8/ 21/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। वाहन मोटर सायकिल यूके 04वाई 3803 को अवैध स्मेक परिवहन करते हुए कब्जे में लिया गया।
एक अन्य घटना में नितेश ब्रजवासी पुत्र धर्मानंद ब्रजवासी निवासी ग्राम कृष्णा कॉलोनी फत्ता बंगर थाना लाल कुआं जिला नैनीताल के कब्जे से 6.40 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई उक्त के संबंध में कोतवाली लाल कुआं में एफ आई आर नंबर 110 /21 धारा 8 /21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज यादव,आरक्षी घनश्याम,आरक्षी चंदन सिंह,आरक्षी जितेंद्र कुमार शामिल थे